यूपी में बुधवार को अमेठी स्थित फुरसतगंज बीते 24 घंटों में सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां का तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं आज भी शीतलहर को लेकर राज्य में अलर्ट है.
पश्चिम जिलों में इस समय शीत लहर और गलन की शुरुआत हो चुकी है। पूर्वी जिलों में कोहरा इतना घना है कि पास की वस्तु भी नजर नहीं आ रही। कोहरे के कारण सड़कों पर लोग वाहन की लाइट जलाकर चलने को मजबूर हो रहे हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के बीच घने से बहुत अधिक घने कोहरे की एक परत बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.