नई दिल्ली.कोरोना गाइडलाइन को लेकर पॉलिटिक्स गहरा गई है। संसद से लेकर सड़क तक नेता कोरोना को लेकर सचेत नहीं दिखे, जबकि पीएम मोदी मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं।राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा कैंसल करने से साफ मना कर दिया। 20 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को एक लेटर लिखा था।
इसमें कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए संभव हो तो भारत जोड़ो यात्रा कैंसल करने को कहा गया। सरकार की इस अपील पर कांग्रेस ने जवाब दिया है कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखला गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो यह तक tweet किया कि यह स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर भारत जोड़ो यात्रा को डिस्टर्ब करने का है।