भारत और जापान की वायु सेना अगले महीने जापान में एक बड़ा अभ्यास करेगी, जो इस तरह का पहला द्विपक्षीय युद्धाभ्यास होगा।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास 16 से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाना है।युद्ध अभ्यास को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभ्यास दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग के अनुरूप किया जा रहा है।”जापान और भारत की दोस्ती का अपना एक लंबा इतिहास रहा है। मई में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड मीटिंग में भाग लेने जापान गए थे, तब उन्होंने इस दोस्ती के कई उदाहरण पेश किए थे।पीएम मोदी ने कहा था कि हमने भारत में एक strong और resilient, responsible democracy की पहचान बनाई है। उसको बीते 8 साल में हमने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाया है। हमारी इस कैपेसिटी के निर्माण में जापान एक अहम भागीदार है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल हो, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हो, dedicated freight corridor हो, ये भारत-जापान के सहयोग के बहुत बड़े उदाहरण हैं।