सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की PAC बैठक हुई. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गयी। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि AAP ने दिल्ली में मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि मटिया महल से विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को AAP ने डिप्टी मेयर उम्मीदवार बनाया है।
सात दिसंबर को घोषित हुए MCD चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की 134 सीटें भाजपा की 104 सीटें आई थीं. दिल्ली भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वो मेयर डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. MCD में मेयर बनाने के लिए 126 के आंकड़े की जरूरत होती है. 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा.