मोतिहारी में शुक्रवार शाम एक ईंट-भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग जख्मी हो गए। 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर घटना पर शोक जताते हुए पीएम मोदी ने राहत राशि का ऐलान किया है।पीएम मोदी ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के राहत राशि का ऐलान किया। उन्होंने कोई राहत राशि का ऐलान नहीं किया।मरने वालों में चिमनी मालिक समेत स्थानीय व उत्तर प्रदेश के निवासी शामिल हैं। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 16 घायलों को निकाल कर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही रक्सौल एसडीपीओ, रामगढ़ावा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, रामगढ़वा बीडीओ, सीओ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।