जयराम रमेश ने कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के बारे में बताया कि इसके जरिये भारत जोड़ो का संदेश हर बूथ और ब्लॉक में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं, यह विचारधारा पर आधारित यात्रा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान 26 जनवरी को शुरू किया जाएगा. यह यात्रा तीन स्तर की होगी- जिला-ब्लॉक लेवल पर यात्रा, जिले में अधिवेशन और राज्य में बड़ी यात्रा.
कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियानहाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि यह भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज होगा. इसकी शुरुआत 26 जनवरी से होगी, जो 26 मार्च तक चलेगा. उन्होंने कहा कि ‘हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर यात्राएं होंगी. इसका मकसद भारत जोड़ो यात्रा के संदेश का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना है. जयराम ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी इसमें भाग लेंगे.