चरमराई हुई बिजली व्यवस्था त्राहिमाम त्राहिमाम करती जनता फिर भी सोती रहती सरकार : चमकाते सिर्फ मुख्यमंत्री अपना चेहरा-जयंत सिन्हा

हजारीबाग: हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने गहन चिंता करते हुए बिजली की समस्या को तत्पर में रखते हुए राज्य सरकार की विफलता को दर्शाते हुए और हजारीबाग की  जहां जनता कर रही है त्राहिमाम त्राहिमाम, आठ घंटे से भी कम में हो रही है बिजली की आपूर्ति | आम जीवन के साथ-साथ लघु उद्योग से लेकर बड़े उद्योग विभागों तक को हो रही है परेशानी परंतु सरकार अपने कान में तेल डाल कर सो गई है और मुख्यमंत्री सिर्फ अपना चेहरा चमकाते हुए दिख रहे हैं | ऐसे में जनता को ही सहनी पड़ रही है बिजली विभाग और राज्य सरकार की दोहरी मार | जहां एक तरफ किसानों को सिंचाई करने में हो रही है दिक्कत, विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, लघु उद्योग वाले अपना उद्योग सुचारु ढंग से नहीं चला पा रहे हैं, गृहनियों को हो रही है बिजली न रहने पर दिक्कत तथा आदि | इसलिए सांसद  सरकार से आग्रह किया कि वह खजाना खत्म होने का ना दे हवाला उपाय बताएं सरकार प्रश्नों में ना उलझाएं | बिजली समस्या पर संसद महोदय जी ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जनमानस क्या आश्वासन की वह माननीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह जी से निरंतर वार्तालाप कर रहे हैं डीवीसी और राज्य सरकार बिजली बकाया को लेकर कि वह जनता की समस्याओं का निवारण करते हुए राज्य सरकार को दिशा निर्देश दें ताकि जनता का विश्वास हमेशा सरकार पर बना रहे |

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जयंत सिन्हा ने  रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से की एक विशेष मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र से जुड़े विभिन्न रेल विषयों पर सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग में रेल सुविधाओं की बढ़ोतरी हेतु हमें सदैव प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री  का सहयोग प्राप्त होता है। मैं क्षेत्र में रेल सेवाओं की प्रगति हेतु निरंतर रेल मंत्री  के साथ चर्चा कर रहा हूँ। क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलें और हज़ारीबाग रेलवे प्रगति की ओर अग्रसर रहे, इसके लिए प्रयासरत हूँ।

साथ ही साथ हजारीबाग सांसद ने सीतागढ़ा के बरहमनपुर गांव में स्थित पुरातत्व विभाग द्वारा उल्लेखीत बौद्ध मठ को धार्मिक पर्यटक स्थल परिवर्तित करने तथा वहां से मिली हुई मूर्तियों को हजारीबाग एक म्यूजियम बनाते हुए संरक्षित करने का भी सुझाव दिया है, लोकसभा के शीतकालीन सत्र के समय पर |

वही हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के नामांकन हेतु स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डविया से आग्रह किया था। फलस्वरूप नामांकन हेतु स्वीकृति दे दी गयी है। अब सत्र 2021-22 हेतु 100 सीटों पर जल्द नामांकन शुरू हो जाएगा।

सांसद  ने न सिर्फ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जनमानस से वरन पूर्ण देशवासियों से आग्रह किया कि वह ओमीक्रोन नामक इस कोरोना वायरस के नए वैरीअंट से ज्यादा से ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि आपका स्वास्थ्य आपके हाथ में है इस लिए “दो गज दूरी मास्क है बहुत जरूरी” |

आज के प्रेस वार्ता में  जयंत सिन्हा के साथ सांसद प्रतिनिधि टुन्नू गोप भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि आनंद देव हजारीबाग जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सांसद प्रतिनिधि अनूप भाई वर्मा हजारीबाग नगर सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार बिगान  सदर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद ,कटकमदाग सांसद प्रतिनिधि अजय राणा भाजपा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाअध्यक्ष तनवीर, एसटी मोर्चा सदस्य रमेश हेंब्रोम के कई पदाधिकारी मौजूद थे |

Exit mobile version