लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचते ही सरकार पर हमला बोला है। चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए शराबकांड में पीड़ित परिवार के हित में कहा कि ” क्यों नहीं मुआवजा मिलना चाहिए ? आप कोई कानून बनाते हैं, वह नीति के अनुसार चलेगा. आपकी नीति बदल तो नहीं सकती है लेकिन 2016 से पहले इस कानून में प्रावधान कैसे हो हो जाता है. मुआवजा मृतक के परिजन को दिया गया.इसी कानून में बिहार सरकार ने पहले मुआवजा देने का प्रावधान था और मिला भी है। तो ऐसे में अब सरकार पीछे क्यों हट रही है।
वही कानून है। मुआवजा सरकार को देना होगा। चिराग ने यह भी कहा कि “छोटी सी बच्ची जब मैं मिलने गया, वृद्ध महिला उनका बेटा जहरीली शराब से मर गया, उनको मुआवजा क्यों नहीं मिलना चाहिए ? उनकी क्या गलती है ? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही प्रदेश के लोगों से इतनी नफरत करते हैं कि मरने की मनोकामना करते हैं कि जो पिएगा वह मरेगा।राष्ट्रीय मानव अधिकार के आने पर चिराग पासवान ने कहा “क्यों नहीं मानवाधिकार की टीम यहां आएगी ? जहां 200 से संख्या में ज्यादा लोगों की मौत हुई है । मानव अधिकार का हनन हुआ है। तो क्यों नहीं टीम आएगी। जांच करेगी । सरकारी आंकड़े छुपाए जा रहे हैं । कहीं इससे ज्यादा हत्याएं हुई हैं। सरकार जानबूझकर आंकड़े छिपाने का काम कर रही है। बिहार में मानव अधिकार टीम के साथ महिला आयोग की टीम, बाल विकास की टीम भी बिहार में आकर जांच करे।