मुंबई.एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने मुंबई में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया है. तुनिशा शनिवार को टीवी सीरियल की शूटिंग कर रही थीं. यहां उन्होंने बंद कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस पहुंची और स्टाफ समेत साथियों से पूछताछ की जा रही है. तुनिशा ने फितूर और बार-बार देखो जैसी फिल्मों में यंग कैटरीना कैफ बनकर काम किया है.तुनिशा शर्मा ने करीब छह घंटे पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की थी, जिसमें वह मेकअप कराती दिखी थीं। हालांकि, फोटो में तुनिशा बेहद गमगीन नजर आईं।
तुनिषा ने अली बाबा के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. अलीबाबा के सेट पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिषा ने अपने कोस्टार के मेकअप रूम में ही फांसी लगाई है. महज 20 साल की तुनिषा टीवी की दुनिया की बड़ी स्टार थीं.