न्याय के लिए तरसती एक विधवा पत्नी : आक्रोशित आदिवासी समाज : प्रशासन की लापरवाही में उठते प्रश्न चिन्ह

हजारीबाग: दिवंगत क्रिस्टोफर लकड़ा की हत्या कर उसकी जमीन हड़पने के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था आदिवासी छात्र संघ द्वारा जिसकी अध्यक्षता सुशील ओड़िया एवं संचालन विजय कुजूर ने किया. अटल सेवा केंद्र भाजपा कार्यालय में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा  से आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा मामले की गंभीरता को देखते हुए न्याय के लिए तरसती एक विधवा पत्नी एवं आक्रोशित आदिवासी समाज जो  प्रशासन की लापरवाही में उठा रहे है सवाल |


सांसद जयंत सिन्हा ने पीड़ित परिवार और आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधि को आश्वासन दिया कि वह इस अमानवीय कार्य की कड़ी निंदा करते हैं और स्वर्गीय क्रिस्टोफर लकड़ा आत्मा की शांति के लिए बोल जरूर प्रार्थना करेंगे तथा उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह एसपी डीएसपी डीआईजी तथा डीजीपी झारखण्ड से वार्तालाप करके मामले को संज्ञान में तुरंत लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने की बात करेंगे | झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है और जिस राज्य के आदिवासी जनमानस के साथ ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार से भी आदिवासियों के ऊपर होते हुए अत्याचारों को लेकर विचार करने को सुझाव दिया | सांसद  ने कहा “क्या आदिवासी बहुल राज्य में ही आदिवासी जनमानस का होता रहेगा शोषण?”

आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील ओड़िया और विजय कुजूर तथा पीड़ित परिवार ने सांसद के द्वारा दिए गए आश्वासन का आभार जताया |

Exit mobile version