कोरोना की लहर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी फर्जी मैसेजस की भरमार हो गई है। इन मैसेजस के जरिए कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा भारत में लॉकडाउन को लेकर किया जा रहा है। ‘CE News’ नामक एक #YouTube चैनल के वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आज रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस चैनल के माध्यम से यह भी कहा जा रहा है कि ये फैसला मोदी सरकार ने कोरोना की चौथी लहर की भयावह स्थिति को देखते हुए कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था PIB Fact Check ने जांच की है।PIB Fact Check ने जांच के बाद ये पाया कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक के दौरान ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है और न ही लॉकडाउन का ऐलान किया है। बता दें कि भारत में अभी स्थिति कंट्रोल में है और सरकार चौथी लहर से बचाव के लिए पूरी तैयारी कर रही है।