चीन, अमेरिका, जापान सहित कई देशों में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देशभर के अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के लिए कैसी तैयारी है इसकी जांच के लिए मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है।
27 दिसंबर को देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल होगा।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लिखे लेटर में स्पष्ट किया गया कि दुनिया में बढ़ते कोरोना केस को ध्यान में रखते हुए ये जरूरी है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए जाए. कोविड-19 स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि राज्य कोरोना के मामले बढ़ने पर मेडिकल देखभाल की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं.