उत्तर भारत में शीतलहर से लाखों लोगों पर असर पड़ा है. कोहरे के कारण रेलवे की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. खराब दृश्यता के कारण शुक्रवार को 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अगले 24 घंटों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. यूपी में मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के सितम से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ कोहरे ने भी कोहराम मचाया हुआ है। सुबह कोहर के के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हुई है। दिल्ली में विजिबिलिटी 100 मीटर रह गई। IMD वेदर बेवसाइट के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। एक दिन पहले यानी शनिवार को यह पांच डिग्री था।एक तरफ जहां सर्दी के सितम से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ कोहरे ने भी कोहराम मचाया हुआ है। बीते कई दिनों से पड़ रहे कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर भी दिखाई दे रहा है। कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की देरी से आवाजाही की वजह से बहुत से लोग अपनी यात्रा को कैंसिल भी कर रहे हैं।