पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक कराची (Karachi) में 20 किलोग्राम के आटे की बोरी ढाई हजार में मिल रही है। मालूम हो कि कराची में 1 किलो आटे का दाम मौजूदा समय में 125 रुपये है। जोकि इस्लामाबाद (Islamabad) और पंजाब की कीमत से लगभग 100 प्रतिशत अधिक है।पाकिस्तान में अंग्रेजी अखबार डॉन आटे की कीमतों पर लिखा कि पिछले सप्ताह में, कराची, हैदराबाद और क्वेटा में 20 किलो आटे की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसकी दरें क्रमशः 2,320, 2,420 और 2,500 रुपये हो गई हैं। वहीं बन्नू, पेशावर, लरकाना और सुक्कुर में कीमतें क्रमशः 40 रुपये, 70 रुपये, 50 रुपये और 40 रुपये बढ़ीं।वहीं इस दौरान इस्लामाबाद और पंजाब में 20 किलो आटे की बोरी की कीमत 1,295 रुपये दर्ज की गई है। पाकिस्तान में आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ा। महंगाई की वजह से उनका महीने का बजट असंतुलित हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में गेहूं, गैस और चावल की भी काफी किल्लत है।