दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में एक अमेरिका इस वक्त मौसम की मार झेल रहा है. अमेरिका में हालात बेकाबू हो गए हैं. लोग घरों में कैद हैं. बर्फीले बम चक्रवात ने लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है. हालात ऐसे हैं कि इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीमें भी काम नहीं कर पा रही हैं.बम चक्रवात एक भयानक तूफान को दिया गया नाम है, जिसमें तूफान के केंद्र में हवा का दबाव 24 घंटे में कम से कम 24 मिलीबार तक गिर सकता है और यह तेजी से बढ़ता है. बम चक्रवात की वजह से इलाके में भारी बर्फ गिरती है और तेज हवाएं चलती हैं.
यह तूफान आमतौर पर सर्दियों के मौसम में आता है.एयरलाइनों ने ये उड़ाने बर्फीले तूफान को देखते हुए रद्द कर दी हैं। बता दें कि पूरे अमेरिका में हिमपात के साथ बर्फीली हवाएं चल रही हैं। कनाडा बार्डर के पास मोनटाना के हावरे में तापमान शून्य से 39 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। विमान, रेल समेत परिवहन सेवाएं बाधित हो गई हैं। कई जगहों पर बर्फ में वाहन फंसे हुए हैं। इसके अलावा कई उड़ानें रद कर दी गई हैं। हजारों अमेरिकी हवाईअड्डों पर फंसे हुए हैं। 20 करोड़ लोग यानि देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी कंपा देने वाली ठंड का सामना कर रही है।