‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वाई कैटेगिरी की सुरक्षा कवर में घूमते दिख रहे हैं। Vivek Agnihotri ने वीडियो के ट्विट्टर पर लिखा, ‘कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने की कीमत चुकानी पड़ती है, एक हिंदू बहुसंख्यक देश में। अभिव्यक्ति की आजादी, हा! उन्होंने जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर प्रतिक्रिया आने लगी।
इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने विवेक को मिली वाई सुरक्षा के उपयोग को ‘करदाताओं के पैसे की बबार्दी’ बताया, तो इस पर निर्देशक ने अपना जवाब दिया।ट्विटर यूजर की बात का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्विटर यूजर को लिखा, जिसने कहा, यह देखकर हैरानी होती है कि आप जैसे लोगों पर सरकार हमारे टैक्स का पैसा बर्बाद करती हैं।’ इसके जवाब में उन्होंने कश्मीर में कड़ी सुरक्षा वाली सड़क की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “यहां करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल धार्मिक आतंकवाद से लड़ने के लिए किया जाता है। अगर यह आतंकवाद बंद हो जाए तो मैं भी खुलकर जिंदगी जी सकता हूं।