23 दिसंबर को गया आए विदेशी नागरिकों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिनमें से चार पॉजिटिव निकले हैं। इनमें दो इंग्लैंड और एक-एक थाईलैंड व म्यांमार के रहने वाले हैंरैंडम जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए चारों विदेशी नागरिकों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। विदेशी नागरिकों में से चार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई। सिविल सर्जन रंजन सिंह ने पुष्टि की कि 23 दिसंबर को गया एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच हुई थी, जिनकी सोमवार सुबह रिपोर्ट आई। संक्रमण को नई जगह जाने से बचाने के लिए संक्रमित मिले चारों विदेशी नागरिकों को उसी होटल में आइसोलेट किया गया