राउन्ड टेबल इंडिया और लेडिज सर्कल इंडिया ने महात्मा नारायण दास उच्च विद्यालय,कुंजला में 5 क्लास रूम बनाए

खूंटीराउन्ड टेबल इंडिया 160 & 284 और लेडिज सर्कल इंडिया 142 के संयुक्त तत्वावधान से महात्मा नारायण दास ग्रोवर उच्च विद्यालय, कुंजला ,खूंटी में 5 क्लास रूम का निर्माण किया गया । राउन्ड टेबल इंडिया का मुख्य लक्ष्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है और इनका मोटो फ्रीडम थ्रो एजुकेशन है। इनके उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप मे राउन्ड टेबल नैशनल प्रेसिडेंट फिलिप मोरया ,स्पेशल अतिथि में पूर्व सांसद श्री करिया मुंडा जी,लेडिज सर्कल नैशनल प्रेसीडेंट स्वप्ना राजेश,पास्ट इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डी क सिंह, I R O अनिरुद्ध बुधिया, एरिया 16 चेयरमैन पंकज मोटवानी, एरिया 16 चेयरपर्सन चांदनी सकलानी , एरिया 16 उप चेयरमैन शुभम साबू, सचिव निखिल जैन । राउन्ड टेबल 160 चेयरमैन अंकित जैन, राउन्ड टेबल 284 चेयरमैन कुनाल जैन , लेडिज सर्कल 142 चेयर पर्सन ऋतु अग्रवाल ने इस जटिल कार्य को बहुत सफलता से इस मुकाम तक पहुंचाया है। यहां अभी 10 क्लासरूम बने हुए है और नए को जोड़कर 15 क्लासरूम हो गए है। श्री करिया मुंडा जी ने राउन्ड टेबल की सराहना की इस तरह शिक्षा विकसित होगी । इसका मुख्य योगदान प्रोजेक्ट संयोजक राहुल अग्रवाल और अन्य टेबल के सदस्यों का रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी आलोक गेरा ने दी।

Exit mobile version