बालीवुड स्टार सलमान खान आज 57 साल के हो गए हैं.सलमान के जन्मदिन का जश्न एक दिन पहले ही शुरू हो गया। सलमान के जन्मदिन के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी का भी अरेंजमेंट किया गया है, इसी बीच सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को देखा गया , इस दौरान सलमान खान संगीता बिजलानी को किस करते नजर आए हैं. वीडियो क्रेडिट – viralbhayani ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम आईडी @viralbhayani पर शेयर किया है.एक्टर ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके खास दोस्त और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान समेत कई फिल्मी सितारे पहुंचे।
इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली कमाई 75 रुपये थी. उन्होंने मुंबई के ताज होटल में एक शो में बैकग्राउंड में डांस किया था, जिसके लिए उन्हें 75 रुपये मिले थे. वहीं, अपनी पहली हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान को 31 हजार रुपये की फीस मिली थी. लेकिन कहते हैं ना कोशिश करते जाओ…कामयाबी जरूर मिलेगी तो अब देख लीजिए आज सलमान खान किस मुकाम पर हैं. सलमान को अपनी फिल्मों के लिए कभी प्यार मिला तो कभी तंज, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी. आज सलमान बॉलीवुड के सबसे महंगे और डिमांडिंग स्टार बन चुके हैं.