रांची: ओरमांझी के समाजसेवी आशीष साहू ने आज नववर्ष के अवसर पर कई कार्यक्रमों मे सम्मिलित हुए और जनहित के कार्यों का निष्पादन किया। अपने क्षेत्र के अभिवावकों के साथ ठंढ से सुरक्षा के लिए वृद्धों एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया। सभी बड़े बुजुर्गों ने आशीष जी को आशीर्वाद दिया और इस जैसे नेक काम को निरंतर जारी रखने की सराहना की।
इसके बाद आशीष साहू जी ने स्वामी वाल्मीकि आश्रम, सहेदा गाँव, सिकीदिरी मे अनाश्रित बच्चों के साथ पिकनिक मनाया, केक काटा और उनको भेंट प्रदान कर कुछ समय व्यतीत किया।
हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए आशीष जी ने कहा की एक क्षेत्र तब ही उत्कृष्ट बनता है जब समाज का हर तबका एक सुदृढ तरीके से जीवन यापन करता है। इस कार्य मे हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होनी चाहिये। हम सबको साथ आकर आपसी सहयोग से अपने क्षेत्र, राज्य और देश मे खुशहाली लानी है।









