दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है। सरकार ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने से तैयार रहने के लिए कहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट करते हुए कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। कोरोना के पिछले ट्रेंड को एनालिसिस करने के बाद यह माना जा रहा है कि अगले 40 दिन अहम हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति बन सकती है। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि “यह देखा गया है कि पूर्वी एशिया में आने के लगभग 30-35 दिनों के बाद COVID-19 की एक नई लहर भारत में आती है।”