दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड फिर बढ़ेगी। वहीं, दो और तीन जनवरी को शीत लहर चलने का अनुमान है। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण सर्दी का असर थोड़ा कम हो गया है।
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी में बुधवार को धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. दिल्ली-एनसीआर में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है. साथ ही दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. वहीं, गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों में क्लास नहीं लगाने के आदेश जारी किए हैं.