राहुल गाँधी ने एक इंटरव्यू केदौरान खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए.राहुल गांधी ने कहा है कि वह शादी के लिए ऐसी लड़की चाहेंगे जिसमें उनकी दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी की खूबियां मिली-जुली हों।उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें कोई ‘पप्पू’ बोलता है तो उन्हें बुरा नहीं लगता क्योंकि यह सब दुष्प्रचार का हिस्सा है और ऐसा बोलने वाले अपने आप में परेशान और डरे हुए होते हैं।उन्होंने कहा, ‘मैं लंदन में रहता था तो ‘आरएस 20′ बाइक चलाता था, वो मेरे जीवन का एक प्यार है.’ राहुल गांधी का कहना था कि वह साइकिल चलाना पसंद करते हैं तथा कभी उन्हें लैम्ब्रेटा (स्कूटर) पसंद थी.