क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट हुआ. घटना के बाद कार में भीषण आग भी लग गई थी. तेज रफ्तार मर्सिडीज की टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। गनीमत ये रही कि ऋषभ पंत कांच तोड़कर कार से बाहर निकल आए और सड़क के किनारे लेट गए। इसी दौरान कुछ ट्रक ड्राइवर्स ने उन्हें पहचान लिया। इस हादसे के बाद के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।पहला वीडियो हाईवे से गुजर रहे एक शख्स ने बनाया है। कार को आग का गोला बना देखकर ये शख्स वीडियो बनाते हुए उस ओर दौड़ता है।