ओरमांझी के गांगु टोली में समाजसेवी आशीष साहू के द्वारा कंबल और मास्क का वितरण

रांची: ओरमांझी गांगु टोली में रविवार को युवा समाज सेवी आशीष कुमार साहू ने गरीब लाचार जरूरतमंद व्रद्ध महिलाओं और पुरुषों के बीच पहुँच कर ठंड से बचने के लिए 80 कंबल व कोरोना से बचने के लिये मास्क वितरण किया, इस दौरान आशीष साहू ने कहा कि हड्डी को कंपकपा देने वाली बढ़ती ठंड को देखते हुए लाचार असहाय लोगों को मैंने कंबल वितरण किया है ताकि बुजुर्ग महिलाएं पुरुष ठंड की चपेट में ना आ जाये ,वही युवा समाजसेवी ने लोगों को कोरोना बीमारी के बचाव को लेकर लोगो को जागरूक किया। और लोगों से अपील किया कि मास्क लगाकर रहे लापरवाही से बचें बीमार पड़ने पर डॉक्टर से इलाज कराएं, व्रद्ध महिला पुलिस कंबल पाकर काफी खुश दिखे, वही आशीष साहू ने कहा कि मुझे इस तरह की पुण्य कार्य कर काफी खुशी महसूस होता है। युवा समाजसेवी जनता के बीच जाकर प्रत्येक दिन कंबल का वितरण कर रहे हैं जो काफी सराहनीय कार्य है वही कंबल वितरण कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को नाश्ता पैकेट दिया गया बुजुर्गों में आशीष साहू को आशीर्वाद दिया, और उज्जवल भविष्य की कामना भी कर दिया, मौके पर मुख्य रूप से रामअवतार लाल साहू,संतोष कुशवाहा, कुमार सौरभ, मनोज महतो,रूपेश कुमार साहू,मुकेश मुंडा,नानू पाहन रामदेव साहू,मुनि देवी सुधा देवी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Exit mobile version