रांची: युवा दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी रांची महानगर ने हरमू रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर मल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई। इस मौके पर उपस्थित रांची महानगर के वक्ताओं ने स्वामी जी को याद करते कहा की स्वामी विवेकानंद भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति की जीवंत प्रतिमूर्ति थे. जिन्होंने संपूर्ण विश्व को भारत की संस्कृति, धर्म के मूल आधार और नैतिक मूल्यों से परिचय कराया. स्वामी जी वेद, साहित्य और इतिहास की विधा में निपुण थे. स्वामी विवेकानंद को सयुंक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में हिन्दू आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार प्रसार किया. उनका जन्म कलकत्ता के के उच्च कुलीन परिवार में हुआ था. उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था. युवावस्था में वह गुरु रामकृष्ण परमहंस के संपर्क में आये और उनका झुकाव सनातन*धर्म की ओर बढ़ने लगा. उन्हें 1893 में शिकागो में *आयोजित विश्व धर्म महासभा में दिए गए अपने भाषण के लिए जाना जाता हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत “मेरे अमरीकी भाइयो एवं बहनों” कहकर की थी.
स्वामी विवेकानंद की अमेरिका यात्रा से पहले भारत को दासो और अज्ञान लोगों की जगह माना जाता था. स्वामी जी ने दुनिया को भारत के आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन कराये. ऐसे महान विभूति को हम श्रध्दा नमन करते हैं। इस युवा दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी रांची महानगर महासचिव रमेश गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष सुनिल यादव, बंटी यादव, उपाध्यक्ष बिरेंद्र प्रसाद, आशीष कुमार पाठक, संगठन सचिव अमित वर्मा, सचिव जय श्रीवास्तव,अजय भारत,अभिषेक राज नायक, रवि जौहर,छात्र संघ से गौतम सिंह, नीरज वर्मा,ओम वर्मा, अजीत कुमार आदि शामिल हुए।