देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत की हालत में सुधार है। इसलिए उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उनकी सेहत पर नजर रख रही है, लेकिन उनसे मिलने वाले वीआईपी ने अस्पताल प्रबंधन की समस्या बढ़ा दी है।बता दें कि शुक्रवार सुबह पांच बजे के करीब दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर नारसन के पास ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए थे, जबकि उनकी कार आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।