रांची: झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज कहा कि सत्ता से बाहर बैठी भाजपा ,शिवसेना,बजरंग दल,आरएसएस के लोग छोटानागपुर को नागपुर बनाने का षड्यंत्र दिन प्रति दिन रचने का कार्य कर झारखंडी समाज में जहर घोलने का कार्य कर रहे है जिसका मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा ।
विजय शंकर नायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया की बजरंग दल,आरएसएस पर झारखंड में अविलंब प्रतिबंध लगाया जाय । इन्होंने सिमडेगा में संजू प्रधान की मोब लांचिंग एवम् झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में भगवा गैंग ने आदिवासियों पर कहर बरपाया है। उन्होंने न सिर्फ उनके बाल मुड़ाकर और जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया बल्कि पिटाई भी की। उनसे ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगवाए। यहां का भगवा गैंग काफी दिनों से इलाके के आदिवासियों को महज इसलिए निशाना बनाते आए हैं, क्योंकि उन्होंने बरसों-बरस पहले ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था। अहम बात यह है कि यहां से बीजेपी की सरकार जाने के बावजूद अभी भी आदिवासियों का उत्पीड़न नहीं रुका है जो आक्रोश का विषय है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
विजय शंकर नायक ने साफ शब्दों में कहा की अगर दोषियों की गिरफ्तारी नही की गई और दलित आदिवासी पर हो रहे जुलुम को नही रोका गया तो सिमडेगा बंद करने की घोषणा की जाएगी ।