जम्मू की राजौरी में हिंदू परिवार पर हमले के बाद आईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। बीते रविवार शाम हिंदू परिवारों पर किए गए आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि 9 लोग घायल हो गए थे। इसी घटना के विरोध में लोग चौक पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे।
रविवार शाम हुए इस घटना के बाद सोमवार सुबह डांगरी गांव में ही एक घर में आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सेना और पुलिस के जवान डांगरी में सघन जांच अभियान चला रहे हैं। दूसरी ओर आतंकी हमले के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने डांगरी चौक को जाम कर विरोध-प्रदर्शन भी किया। डांगरी में आतंकियों ने जिस तरह से अल्पसंख्यकों हिंदूओं को निशाना बनाया, उससे लोगों में भयंकर आक्रोश है।