सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2021 में दर्ज किए गए कुल सड़क दुर्घटनाओं में से लगभग 40% इसी समय के दौरान हुईं. वहीं, 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच की समयावधि 10 फीसदी से कम दुर्घटनाओं के साथ सबसे सुरक्षित है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2021’ में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार, 2021 में पंजीकृत कुल 4.12 लाख दुर्घटनाओं में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच 1.58 लाख से अधिक दुर्घटनाएं दर्ज की गईं.पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एक जैसा पैटर्न देखने को मिला है. आमतौर पर दोपहर से लेकर शाम तक का समय सड़क पर सबसे खतरनाक होता है. इस दौरान सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई हैं. वहीं 0.00 बजे से सुबह 6:00 बजे के समय अंतराल में दुर्घटनाओं की संख्या सबसे कम होती है.