चुनाव आयोग ने एक बड़ी पहल की है। चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग के लिए Multi-Constituency Remote Electronic Voting Machine यानी RVM विकसित की है। इस मशीन की मदद से देश के किसी भी जगह से अपने मत का प्रयोग किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि आज प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर काम हो रहे हैं और मतदान के अधिकार से वंचित होना ये स्वीकार योग्य विकल्प नहीं है।आयोग 16 जनवरी को आरवीएम के प्रोटोटाइप का परीक्षण करेगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए सभी मान्यता प्राप्त आठ राष्ट्रीय और 57 क्षेत्रीय दलों को आमंत्रित किया है।
डेमो में आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में तैयार इस आरवीएम के जरिये एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान संभव होगा। मतदान मशीनें इंटरनेट से नहीं जुड़ी होंगी। विभिन्न हितधारकों की प्रतिक्रिया व प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के आधार पर, रिमोट वोटिंग प्रणाली को लागू करने की प्रक्रिया को उचित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।आम चुनाव 2019 में 67.4% मतदान हुआ था। इस दौरान 30 करोड़ से अधिक निर्वाचकों ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था।