कोरोना के नए सब-वेरिएंट को लेकर कई रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं कि ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट बीए.5 काफी घातक है. दावा किया जा रहा है कि बीए.5 लोगों के दिमाग के लिए घातक हो सकता है.हालांकि यह दावा गलत है. PIB Fact Check में बताया गया है कि ओमिक्रॉन (Omicron) का सब-वेरिएंट बीए.5 (Sub Variant BA.5) के दिमाग के लिए घातक होने की बात गलत है. PIBFactCheck ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया गया है कि यह दावा सही नहीं है और पूरी तरह से गुमराह करने वाला है. इस फैक्ट चेक के अनुसार, अलग-अलग न्यूज रिपोर्ट में स्टडी के हवाले से कहा जा रहा है लेकिन शोध में यह बात साबित ही नहीं हुई है. स्टडी में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.5 (Omicron Sub Variant BA.5) से इंसानों के दिमाग पर असर पड़ने की बात सामने नहीं आई है.