बुमराह ने भारत की ओर से पिछला मुकाबला सितंबर में खेला था और वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भी नहीं खेल पाए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है. यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उसे फिट घोषित किया है. वह जल्द ही भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे.’ भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा जबकि दूसरा 12 जनवरी को कोलकाता वहीं तीसरा और आखिरी वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.बीसीसीआई ने मंगलवार को बुमराह को टीम इंडिया में शामिल करने की पुष्टि की। बीसीसीआई के अनुसार, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है। बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर थे। वह पीठ की चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। बोर्ड ने कहा है कि पेसर रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और उसे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जॉइन करें व्हाट्सएप्प ग्रुप