मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पिछले 14 सालों से डायरेक्ट कर रहे हैं. लेकिन सालों के लंबे सफर के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया है. 14 साल तक ‘तारक मेहता परिवार’ का हिस्सा रहे डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने भी इसे छोड़ दिया है. 15 दिसंबर को राजदा ने सीरियल की लास्ट शूटिंग की थी.वहीं रिपोर्ट के मुताबिक शो छोड़ने का कारण पूछे जाने पर राजदा कहा, ’14 साल तक शो करने के बाद, मुझे लगा कि मैं एक कम्फर्ट जोन में चला गया हूं. मैंने क्रिएटिव रूप से बढ़ने के बारे में सोचा कि बाहर निकलना और खुद को चुनौती देना सबसे अच्छा है.’ अपने 14 साल के सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये 14 साल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं. इस शो से मैंने न केवल शोहरत और पैसा कमाया, बल्कि अपनी जीवन साथी प्रिया भी पाई.”
एंटरटेनमेंट के खबरों का अपडेट पाते रहने के लिए जॉइन करें व्हाट्सएप्प ग्रुप