आपको बता दें सर्दियों के मौसम में कई बार कोहरे की वजह से ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब से रेलवे इस तरह की स्थिति में आपको फ्री में कई सुविधाएं देता है. इसके साथ ही रिफंड का भी पूरा पैसा वापस मिलेगा. रेलवे ने बताया है कि अगर कोहरे की वजह से आपकी ट्रेन 3 घंटे या फिर उससे ज्यादा लेट होती है तो यात्री टिकट कैंसिल करा के पूरा रिफंड ले सकते हैं. इस स्थिति में कंफर्म टिकट के अलावा आरएसी वाले टिकट पर भी पूरा पैसा वापस मिलेगा.