दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली है। वहां भी लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं।इस भूकंप की तीव्रता 5.9 पाई गई है. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा है।
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए लोग घबराकर अपने घर और ऑफिस से बाहर निकल गए। दिल्ली के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के कुछ दूसरे हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे दिल्ली एनसीआर में लोग कुछ पलों के लिए दहशत में आ गए। क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वालीं अर्चना ने बताया कि उन्होंने भूकंप के इन तेज झटकों को दो बार महसूस किया। उन्होंने बताया कि दरवाजे अचानक से ऐसे हिलने लगे जैसे वहां कोई भूत हो। हालांकि भूकंप के झटकों का यह असर कुछ ही सेकंड्स तक रहा।

भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसमें कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।