समस्तीपुर में यात्री के पास कथित तौर पर ट्रेन की टिकट न होने के चलते TTE ने यात्री को पीटा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर को जाने वाली पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में ढोली स्टेशन के पास समस्तीपुर रेलमंडल के 2 टीटीई यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे. इस दौरान ऊपर की सीट पर बैठे एक यात्री से टीटीई ने टिकट दिखाने को कहा. तो यात्री ने पहले तो खुद को ट्रेन का लोको पायलट बताया. जिस पर टीटीई ने लोको पायलट होने का आई कार्ड दिखाने को कहा. इसके बाद यात्री फिर खुद को बड़ा अधिकारी बताने लगा.
DRM आलोक अग्रवाल ने बताया, “हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 आरोपित लोगों को निलंबित किया है। विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरों से अपडेट बने रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप जॉइन करें