सहारा सेबी विवाद को लेकर खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच को इस मामले की सुनवाई आज सोमवार 9 जनवरी से शुरू कर सकती हैं। खबर यह भी है कि 3 जजों के बेंच आज से इस केस पर लगातार सुनवाई करेगी जब तक कि फैसला न आ जाये। इस केस की लिस्टिंग सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट पर 5 जनवरी को ही कर दिया गया था। जिसमें साफ साफ लिखा है कि, बेंच सेवन जिसमें दो जज है एवं बेंच 5 जिसमें एक जज है। इन दोनों बेंचों के जजों को मिलाकर एक तीन जज का बेंच बनाया गया है। आज 9 जनवरी को कोर्ट 7 में करीब 52 केस है और कोर्ट 5 में करीब 44 केस हैं ये केस नार्मल रूटीन के हैं। इन केसों की सुनवाई के बाद अंत में सहारा सेवी विवाद की सुनवाई की जाएगी।
बता दें कि , सुप्रीम कोर्ट ने वेणुगोपाल द्वारा उल्लेख किए जाने पर 07.12.2022 को सेबी सहारा अवमानना मामला संख्या 412 और 413 /2012 को लिया, और महत्वपूर्ण आईए की सूची देने का निर्देश दिया, जिन्हें सुना जाना है।
कोर्ट ने घोषणा की कि बेंच में जस्टिस बेला एम त्रिवेदी भी होंगी।
इस प्रकार हमारे मामले की सुनवाई अब निम्न की पीठ करेगी:
माननीय न्यायमूर्ति संजीव खन्ना;
माननीय न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश,
माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती बेला एम त्रिवेदी।