तमिलनाडु सरकार ने पोंगल त्योहार के अवसर को देखते हुए अपने नागरिकों को गिफ्ट हैंपर देने की घोषणा की है। इस पोंगल गिफ्ट हैम्पर में एक पूरा गन्ना, 1 किलो कच्चा चावल, 1 किलो चीनी और 1,000 रुपये नकद शामिल है।सीएम एम के स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई में Pongal Gift Hamper बांटे. इस गिफ्ट हैंपर के अंदर 1,000 रुपये, 1 किलो चावल, एक किलो चीनी और 1 गन्ना दिया जा रहा है. स्टालिन के अलावा पार्टी के बाकी मंत्री, विधायक और नेता भी इन दिनों जोर-शोर से गिफ्ट बांटने में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को दिया जा रहा है.