भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने इतिहास रच दिया है, जो अमरीका में पहली महिला सिख न्यायाधीश बन गई हैं। उन्होंने टेक्सास के लॉ नंबर 4 में हैरिस काउंटी सिविल कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।मोनिका सिंह के पिता 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका चले गए थे. वह 20 वर्षों से एक ट्रायल वकील के तौर पर काम कर रही थीं. इसके साथ ही वह स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई नागरिक अधिकार संगठनों में शामिल रही हैं.एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में अनुमानित 500,000 सिख रहते हैं, जिनमें 20,000 सिख ह्यूस्टन क्षेत्र में रहते हैं. ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा, ‘यह सिख समुदाय के लिए गर्व का दिन था, इसके साथ ही यह सभी रंग के लोगों के लिए भी गर्व का दिन था, जो कोर्ट की विविधता में ह्यूस्टन शहर की विविधता को देखते हैं.‘