2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के अब तक 2 गाने रिलीज हो चुके हैं लेकिन आभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है।
फिल्म का टीजर काफी पहले रिलीज किया चुका है लेकिन फिल्म का ट्रेलर अब जाकर 10 जनवरी को लॉन्च होगा। मीडिया में इसकी जानकारी मिलते ही पठान सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी है। बताया जा रहा है कि फिल्म के बज को देखते हुए इसके ट्रेलर को देरी से लॉन्च किया जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म के टाइटल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।