टंडवा : गुप्ता सूचना के आधार पर अवैध अफीम की खेती पर कार्रवाई करते टंडवा अंचलाधिकारी विजय कुमार दास, पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह , वनक्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्राकाश पन्ना के संयुक्त नेतृत्व में चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सोमवार को लगभग सवा एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया। उक्त खेती टंडवा प्रखण्ड क्षेत्र के फुलवरिया मारंगलोईया एवम लातेहार सिमाना के बॉर्डर से सटे जंगल में की जा रही थी। सूचना के आलोक में विनिस्टीकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान में संयुक्त रूप से टंडवा इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह अंचलाधिकारी विजय कुमार दास के साथ टंडवा वन क्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना के टीम के साथ थाना एवं वन कर्मी के जवान वनरक्षी राकेश कुमार ,मुरारी प्रजापति,सतनारायण रविदास,सुनील कुमार उरांव समेत अन्य शामिल थे।