राहुल गांधी हरियाणा के बाद अपनी यात्रा को लेकर पंजाब जाएंगे.वहां वह स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद पदयात्रा का आगाज़ करेंगे. आज हरियाणा के अंबाला में अपनी यात्रा पूरी करेंगे. इसके बाद सुबह 11:15 बजे स्पेशल एयरक्राफ्ट से राहुल अमृतसर जाएंगे. वहां वह 12 बजे के बाद स्वर्ण मंदिर में माथा टेकेंगे.स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद शाम 4 बजे तक राहुल वापस अंबाला लैंड करेंगे. फिर 11 जनवरी की सुबह दिल्ली-अमृतसर NH-1 पर शंभु बॉर्डर से पंजाब में उनकी भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी. पहली रात राहुल सरहिंद में रुकेंगे. ऐसा शायद इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि राहुल की यात्रा में अमृतसर का रूट नहीं है.