रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने उन्हें मार दिया है. वह मेरे दिमाग में बिल्कुल भी नहीं है. वह चले गए हैं…” राहुल ने यह बात उस समय कही जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि इस यात्रा ने उनकी छवि में किस तरह का बदलाव किया है. “
राहुल गांधी ने कहा, “जिस शख्स को आप देख रहे हैं वह राहुल गांधी नहीं है. आप उन्हें देख सकते हैं. इसे समझ नहीं सकते…हिंदू धर्मग्रंथों को पढ़ें, शिव जी ( भगवान शिव) के बारे में पढ़े तब आप समझ पाएंगे. चौंकिए मत. राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं, मेरे में नहीं. वह बीजेपी के दिमाग में हैं, मेरे में नहीं.”
सवाल पूछने वाले पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “”आप लोग इतने हैरान क्यों दिख रहे हैं? मुझे छवि से कोई लेना-देना नहीं, छवि में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. आप मुझे जो चाहें, छवि दे सकते हैं – अच्छी या बुरी.” पिछले वर्ष नवंबर में राहुल ने इसी तरह का कमेंट करते हुए कहा था कि यह अभियान उनके बारे में बिल्कल भी नहीं है. उन्होंने कहा था, “मैंने राहुल गांधी को वर्षों पहले जाने दिया है. राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं, मेरे दिमाग में नहीं. कोशिश करिए और इसे समझिए..(तालियों की आवाज सुनकर बोले) देखिए, कोई ताली बजा रहा है. क्या आप समझे? एक व्यक्ति ने समझा. यह आपके देश का दर्शन है, इसे समझिए. यह आपके लिए अच्छा होगा. “