कैंब्रिज इंटीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 12 विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन वर्चुअल मोड में किया गया है। गुड़गांव की कंपनी क्यू एच टालब्रोस ने विद्यार्थियों का चयन किया है। चयनित विद्यार्थियों में अभिषेक पांडेय, अनिरुद्ध कुमार, अनुज अंकित लकड़ा, कामेश्वर महतो, संजीव महतो, अमरकांत वर्मा, दिलिप कुमार महतो, कैलाश कुमार, नरेश चंद कुम्हार, रंजन कुमार, रोहित कुमार महतो एवं रोहित कुमार यादव का नाम शामिल है। कंपनी के रिप्रेंटेटिव विकाश पंढिरे ने चयनितों को नियुक्तिपत्र दिया। मौके पर टीएनपी ऑफिसर तृषिता घोष, प्रो दीव्यांंस आयन मौजूद थे। संस्थान की मीडिया सेल प्रभारी प्रो. ऋतु कुमारी ने बताया की विद्यार्थियों की ज्वाइनिंग जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा। तथा इनका जॉब लोकेशन पुणे होगा। संस्थान के प्राचार्य डॉ रोहित शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।