➡️जोशीमठ- जोशीमठ में एहतियातन बिजली काटी गई, लोगों को लाउडस्पीकर से दी जा रही सूचना, असुरक्षित भवनों को आज गिराया जाएगा, बुलडोजर के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम, होटल मलारी इन,माउंट व्यू को गिराया जाएगा, असुरक्षित होटल में SDRF की टीम पहुंची.
➡️जोशीमठ – महिलाओं का सड़क पर उतरकर जुलूस प्रदर्शन, जोशीमठ को तोड़ना बंद करो- महिलाएं, जोशीमठ को तोड़ना बंद करो के नारे लग रहे, महिलाएं हाथों में बैनर लेकर जुलूस प्रदर्शन कर रहीं.
➡️जोशीमठ- जोशीमठ में 81 परिवारों का विस्थापन, 81 परिवार अस्थायी रुप से विस्थापित, असुरक्षित भवनों को आज गिराया जाएगा, होटल मलारी इन,माउंट व्यू को गिराया जाएगा, असुरक्षित होटल में SDRF की टीम पहुंची.
➡️दिल्ली- श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब कोर्ट में पेश, आफताब पूनावाला को साकेत कोर्ट में पेश किया गया, आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई, कोर्ट का आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश, आफताब पूनावाला ने पढ़ाई को कानून की किताबें मांगी.
➡️दिल्ली- जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने याचिका दाखिल की हैं।