कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसी का नाम न लेते हुए मंगलवार को कहा कि इक्कीसवीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और हाथ में लाठी लेकर शाखा लगाते हैं और उनकी तरफ देश के 2-3 अरबपति खड़े हैं।श्री गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। कड़ाके ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में महिलायें यात्रा के स्वागत के लिए मौजूद थीं। श्री गांधी ने यात्रा को संबोधित करते ए दावा किया कि इन अरबपतियों के लिये सरकार ने नोटबंदी और गलत जीएसटी व्यवस्था लागू की। उन्होंने गलत जीएसटी और किसान विधेयक को इस धरती के तपस्वियों से चोरी करने की संज्ञा दी।इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलिया गांव से शुरू होकर शाहबाद क्रॉसिंग लाडवा रोड पहुंची। इसके बाद पुनः साहा क्रॉसिंग से शुरू होकर मोहडा मुलाना और सुबह तड़के अम्बाला पहुंची। मोहढ़ा मुलाना में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने हरियाणा में यात्रा को खास बनाने के लिये प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया।