राजद विधायक सुधाकर सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने नेता को भी नहीं छोड़ा। दरअसल, पिछले दिनों सुधाकर सिंह के बयान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश के खिलाफ जो भी बोलेगा, वो भाजपा का एजेंट माना जाएगा। सुधाकर सिंह ने साफ-साफ कहा कि मैं नहीं, बल्कि नीतीश कुमार भाजपा का एजेंट हैं। नीतीश कुमार बिहार में भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। इस दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि मुझे नहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा (BJP) का एजेंट कहिए । हालांकि सुधाकर सिंह ने इस दौरान तेजस्वी यादव का नाम नहीं लिया।