जाने कब है मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी

सनातन धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान आदि कर सूर्यदेव की उपासना करने व जरूरतमंद व गरीबों को दान इत्यादि करने से 10 अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। तथा समस्त सुखों को भोगने के बाद वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति होती है। वैज्ञानिकीय दृष्टि से भी इस दिन का विशेष महत्व है, इस दिन से मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है।

मकर संक्रांति 2023 तिथि व शुभ मुहूर्त- बता दें कि पंचांग के अनुसार इस बार मकर संक्राति 15 जनवरी 2022 को है. क्योंकि सूर्यदेव का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी की रात 08: 43 मिनट पर होगा इसलिए उदयातिथि के अनुसार अगले दिन 15 जनवरी 2023 को मकर संक्राति मनाई जाएगी.

Exit mobile version