राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के ध्वजा जंबूरी के उद्घाटन के लिए स्काउट का झंडारोहण कराया गया, लेकिन वो झंडा भी उल्टा. मतलब स्काउट का झंडारोहण भी राष्ट्रपति के हाथ उल्टा झंडे से कराया गया. पचास हजार से अधिक लोग जिसमे राज्य के राजयपाल कलराज मिश्र ,राज्य के CM अशोक गहलोत व सरकार के मंत्री , सेक्रेटरी और सबसे बड़ी बात राजस्थान राज्य स्काउट के कमिश्नर व सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार निरंजन आर्य जिनके हाथ मे पूरी कमान थी, वो मौजूद थे. स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय कमिश्नर भी मौजूद रहे, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नही गया. ये न केवल स्काउट के झंडे का अपमान था, बल्कि राष्ट्रपति के हाथों उल्टा झंडारोहण कराकर प्रशासन ने बहुत बड़ी लापरवाही साबित की.